Kashi ke Pandit
Karmkand refers to ritual services proferred by swamis or religious Brahmins in exchange for dakshin
अजय कृष्ण श्रीवास्तव, वाराणसी। काशी से अब पंडित विदेश भेजे जाएंगे। काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय प्रशासन ने ज्योतिषों व कर्मकांडियों को विदेश भेजने के लिए खाका तैयार कर लिया है। इसके तहत विश्वविद्यालय ज्योतिष व कर्मकांड में पारंगत छात्रों को अंग्रेजी व अन्य विदेशी भाषाओं में भी दक्षता दी जाएगी ताकि विदेश में भाषा को ले कर कोई कठिनाई न हो।
12वीं पंचवर्षीय योजना के अंतर्गत विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से संस्कृत विश्वविद्यालय को करियर व काउंसिलिंग सेल की स्थापना की मंजूरी मिल चुकी है। फ्रेंच विभाग की प्रो. विनीता सिंह को इस सेल का समन्वयक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विदेश में रह रहे भारतीय अपनी परंपराओं, रस्म-रिवाजों और संस्कारों को लेकर अब भी बहुत आग्रही हैं। ऐसे में वहां कर्मकांडी पंडितों व ज्योतिषियों की आवश्यकता पड़ती रहती है। अभी पिछले ही वर्ष ही मॉरीशस से पुरोहितों के लिए मनुहार भरा न्योता आया था। लेकिन भाषा की जानकारी के अभाव में विश्वविद्यालय के मेधावी छात्रों को मॉरीशस नहीं भेजा जा सका।
इस चूक को दुरुस्त करते हुए विवि प्रशासन ने इस मुद्दे को अपनी प्राथमिकता में लिया और बाकायदा एक सेल बना कर उसके माध्यम से छात्र पुरोहितों के विदेश जाने का रास्ता खोला। सेल के माध्यम से छात्रों का विदेश में प्लेसमेंट कराया जाएगा। इस क्रम में वेबसाइट के माध्यम से विदेश में संपर्क करने की योजना है। आवश्यकता पड़ी तो अलग से वेबसाइट भी बनेगी जिसमें छात्रों का पूरा बायोडाटा अपलोड किया जाएगा। प्रो. विनीता सिंह ने बताया कि अब छात्रों को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए शास्त्री व आचार्य अंतिम वर्ष के छात्रों को कार्यशाला के माध्यम से साक्षात्कार के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए काउंसलर व विशेषज्ञों का सहयोग लेने का भी निर्णय किया गया है।
Remedy Pujas/Dosha Pujas
Relief From Illness/Health Problems
Property/Legal Problems/Court Cases
Remedy Pujas For Navagraha Doshams
Sarpa Dosha Puja
Wealth & Prosperity/Clear Loans & Debts
Pregnancy/To Conceive/Beget Children
Early Marriage/Remove Wedding Obstacles
Relief From Black Magic/Vasheekaranam
Jobs/Promotion/Better Career Prospects
Puja For Knowledge/Education
One Year Nithya Pujas/Shashwatha Pujas
Minor Gods & Upadevathas
Combo Puja Offers & Puja Packages